राजधानी में कोरोना का कहर, सरकार ने लगाई रैली प्रदर्शन और रात्रि 10:30 बजे के बाद आयोजनों पर रोक

राजधानी में कोरोना का कहर, सरकार ने लगाई रैली प्रदर्शन और रात्रि 10:30 बजे के बाद आयोजनों पर रोक
भोपाल/राज राजेश्वरी शर्मा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज ही मध्यप्रदेश में 797 कोरोना संक्रमित मरीज़ निकले वहीं राजधानी में 229 नए संक्रमित मिले। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमिटी ने फैसला किया कि महाराष्ट्र से आने वालों को बहुत 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट देना होगी। उन्हें भोपाल आते ही आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराना होगा। राजधानी में फ़िलहाल कोई भी रैली प्रदर्शन नहीं होंगे। रात्रि 10:30 बजे के बाद किसी भी तरह राजनीतिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, मनोरंजन, शैक्षणिक आयोजन पर पाबंदी रहेगी। मेले प्रदर्शन की भी अनुमति नही दी जाएगी। सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही खुले क्षेत्र में आयोजन करने की अनुमति दी जाएगी। जो कार्यक्रम हॉल में होंगे उनमें 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे 50% क्षमता पर किए जाएंगे। स्विमिंग पूल सिर्फ खेल आयोजनों के लिए ही खुलेंगे। यहां नियमित प्रशिक्षण नहीं होगा। महाराष्ट्र से आने वाले किसी व्यक्ति के पास अगर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो उसे 7 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए स्विमिंग पूल नहीं खोले जाएंगे। इसी के साथ कोचिंग क्लास भी आधी क्षमता के साथ संचालित की जाएगी। भोपाल में चल रहे मेले को अगले सप्ताह तक समाप्त कर दिया जाएगा।