अब बंगाल में हुआ चक्का जाम ,CAB को लेकर विरोध प्रदर्शन
कोलकाता :-CAB के प्रति विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रही है ,देश के अलग अलग प्रदेशों में आये दिन विरोध प्रदर्शन बेहद हिंसक रुख अपना रहा है। पूर्वोत्तर क्षेत्र , और दिल्ली के बाद विरोध प्रदर्शन बंगाल पहुँच गया है। प्रदर्शनकरियों ने सड़क जाम ,और रेलवे ट्रैक जाम करके अपना क्रोध ज़ाहिर किया है। कोलकाता के नदिया जिले में CAB को लेकर जनता में आक्रोश भरा हुआ है। बड़ी बड़ी सड़कें और रेलवे ट्रैक जामन कर दिए गए हैं। प्रदर्शनकारी CAB हटाओ के नारे लगा रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की जा रही है। पुलिस की भारी संख्या प्रदर्शन स्थल पर तैनात है ,और भीड़ पर काबू पाने का हर संभव प्रयास कर रही है। शनिवार से ही विरोध प्रदर्शन जारी है।
मुस्लमान को चिंता है की उनकी पहचान उनसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है ,जबकि अमित शाह का कहना है की देश के रहने वाले किसी भी समुदाय के लोगो को किसी भी प्रकार की क्षति इस बिल के लागू होने से नहीं होगी।
CAB समर्थक भीड़ को समझाने का प्रयास कर रहे और विरोधी भड़का रहे हैं। और जनता किराये के टट्टू के भांति विरोध प्रदर्शन में लगी हुई है। मामला दिन-ब-दिन बेहद हिंसात्मक रूप ले रहा है।
जनता को चाहिए की पहले भली भांति CAB के सारे पहलुओं को समझे और उसके बाद ही किसी भी प्रकार का निष्कर्ष निकाले।किसी भी पार्टी के बहकावे में आकर बिल के पक्ष या विपक्ष में हिंसात्मक कृत्य करने की ज़रुरत नहीं है।