सभी खबरें

महज़ 8 मिनट में नन्‍हीं नन्‍हीं अंगुलियों से दिए 200 प्रशनों के जवाब, चैम्पियन बनकर लौटा मैहर का उबेद अमी

मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट – गुरूकुल अबेकस यूसीमास सस्‍था शिवम नगर मैहर के सात वर्षीय उमेद अमी ने कम्‍बोडिया में हुये यू सी मास के विश्व कम्‍पीटशन में मैहर माँ और बाबा साहिब के आर्शीवाद से अपनी नन्‍हीं नन्‍हीं अँगुलियों से वो कमाल दिखाया की विश्व के 92 देशों के प्रतिभागी और विश्व के सभी आगुन्‍तक मेहमान देखते ही रह गए। मात्र 8 मिनट में नन्‍हीं नन्‍हीं अंगुलियों से 200 प्रशनों फटाफट जबाब देकर उबेद अमी पल में विश्व विजेता गए। 

 

इस कप्‍पीटशन में गुरूकुल अबेकश यू सी मास की डायरेक्‍टर इंजी रेखा दुबे शिवम नगर मैहर और उबेद अमी के पिता जनाब शेरेअली और मां भी साथ रहीं। बता दे कि इसके पूर्व भी उबेद अमी कोलकता में नेशनल कप्‍पीशन ने देश में प्रथम स्‍थान पा चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button