बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी DNA से आज भी कांग्रेसी है – आरिफ मसूद
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मंगलवार को बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने पार्टी लाइन से हटकर और अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएए (CAA) का विरोध किया। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की बात होती है, लेकिन धर्म के नाम बंटवारा किया जा रहा है, ये गलत हैं। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि ये मेरे दिल की आवाज हैं।
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैं गांव से आता हूं और वहां आज आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं तो बाकी कागज कहां से लाएंगे। उन्होंने कहा कि गृह क्लेश की स्थिति में आज गांव में लोग एक दूसरे की तरफ देख भी नहीं रहे हैं। विधायक त्रिपाठी यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि या तो आप संविधान के साथ हैं या फिर विरोध में हैं। यदि संविधान के हिसाब से नहीं चलना है तो इसे फाड़ कर फेंक देना चाहिए।
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) को इस बयान के लिए उन्हें भले ही अपनी पार्टी का विरोध झेलना पड़ रहा है, लेकिन त्रिपाठी को भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Congress MLA Arif Masood) का भरपूर साथ मिला हैं। आरिफ मसूद ने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं। वह मेरे पुराने मित्र हैं और साथ ही उनका डीएनए आज भी कांग्रेसी हैं।
उधर, बीजेपी ने विधायक त्रिपाठी के इस बयान को निजी बताते हुए पल्ला झाड़ लिया हैं।