सभी खबरें

Madhya Pradesh में BJP के बुरे दिन, सतना के बाद अब Indore में 50 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा बाय-बाय

इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. सतना के बाद अब इंदौर में भी भाजपा के 50 से अधिक मुस्लिम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह इस्तीफा नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिया है.

इस्तीफा देने वालों का कहना है कि इस तरह के कानूनों से अर्थव्यवस्था और रोजगार जैसे जरूरी मुद्दों पर कोई बातचीत नहीं हो पा रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि देश में एक के बाद एक हिंदू- मुस्लिमों से जुड़े नए-नए मुद्दे उठते जा रहे हैं. हाल ही में 370, तीन तलाक, बाबरी मस्जिद के फैसले आए. जिनका हमने समर्थन किया. मगर लगातार इसी तरह के मुद्दे आते जा रहे हैं. जिससे जरूरी मुद्दों पर बातचीत नहीं हो पा रही है.

इन कार्यकर्ताओं में  कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक राजिक फर्शीवाला, इटावा से पार्षद शबाना रईस खान, खरगोन अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तस्लीम खान, अल्पसंख्यक मोर्चा मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी आरिफ शेख, रेहान चौधरी, अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री वसीम खान, अल्पसंख्यक मोर्चा मध्यप्रदेश के सदस्य सईदा खान भी शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button