सिंधिया जी कम से कम सच नहीं बोलो तो झूठ भी मत बोलो, बीजेपी नेता का बड़ा हमला
भोपाल – मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ को लेकर कांग्रेस और बीजेपी लगातार आमने सामने हैं। जहां एक तरफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लगातार बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस इसको नौटंकी बता रही हैं। हालही में कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम कमलनाथ से इस मुद्दे पर चर्चा की थी, और हर मुमकिन मदद करने को कहा था। इसी बीच बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद प्रभात झा ने कांग्रेस नेता सिंधिया पर बड़ा हमला बोला हैं।
बीजेपी नेता प्रभात झा ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता पर निशाना साधा हैं। झा ने सिंधिया को लेकर कहा कि “कांग्रेस के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया कह रहे हैं कि कांग्रेस सरकार पीड़ितों के लिए बहुत काम कर रही हैं। सिंधिया जी कम से कम सच नहीं बोलो तो झूठ भी मत बोलो”।
इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा मध्यप्रदेश में आज लोग भाजपा सरकार और मामा शिवराज को याद कर रहे हैं, मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। कमलनाथ जी सिर्फ धोखा दे रहे हैं।