कमलनाथ सरकार को विजयवर्गीय ने दे डाली खुली चुनौती कहा, जो उखाड़ना है उखाड़ ले, मैं चिंता नहीं करता
मंगलवार को दशहरे के अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पथ संचलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार को आधे हाथों लिया। कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के हक का पैसा जो सरकारी खजाने में जमा होना था, वो नेताओं के घर चला गया। उन्होंने कहा की बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवज़ा अब तक सरकार नहीं दे पाई हैं। सरकार के पास इसकी कोई व्यवस्था नहीं हैं।
कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि सरकार के पास माइनिंग, खनिज समेत विभिन्न विभागों की अवैध कमाई से बनाया गया नंबर 2 का पैसा हैं। उन्होंने कहा कि नेता अपनी जेबें भरने में लगे हैं। विजयवर्गीय यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे पेंशन घोटाले को लेकर कमलनाथ सरकार को खुली चुनौती दे डाली, उन्होंने कहा सरकार को जो उखाड़ना हो उखाड़ ले, मैं चिंता नहीं करता।
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी के नाम पर भारत में कुछ ऐसे लोग हैं जो देश के लिए खतरनाक हैं, जो हमारे देश में रहकर पाकिस्तान के जयकारे लगाते हैं, इन्हें जवाब देना जरूरी हैं।