BJP नेता का Corona से निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर
सहारनपुर – कोरोना काल (Corona) के दौरान देश व प्रदेश से आम आदमी सहित नेताओं (Leader's) अधिकारियों (Officers) के दुःखद निधन की खबरें सामने आ रहीं हैं। कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौरान अब तक कई नेता (Leader's), मंत्री (Minister's), विधयाक (MLAs), अधिकारी (Officer) अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसी बीच भाजपा ख़ेमे के लिए दुःखद खबर सामने आई है जहां BJP के दिग्गज नेता और सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामपाल सिंह पुंडीर (Rampal Singh Pundir) का कोरोना से निधन हो गया हैं।
बताया जा रहा है कि सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, हालत गंभीर होने पर उन्हें सहारनपुर मेडिकल कॉलेज (Saharanpur Medical College) में भर्ती करवाया गया था, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
भाजपा नेता की निधन की खबर आते ही पार्टी (Party) में शोक की लहर दौड़ गई। पार्टी के तमाम दिग्गज नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया हैं।