Bird Flu : मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू कि दस्तक ,मुर्गों के मौत के बाद 30 कौंओं की भी बर्ड फ्लू से मौत
Bhopal Desk
मध्य प्रदेश के पोरसा में कुछ कौओं कि एक साथ मौत हो गई थी। अब इसकी रिपोर्ट में यह बात सामने निकलकर आ रही है कि इनकी मौत बर्ड फ्लू के कारण ही हुई थी। इससे पहले भिंड के मेहगांव में मुर्गो कि भी बर्ड फ्लू से मौत हो गई थी। रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए वन मंडलाधिकारी के पत्र लिखा है। पत्र में मृत पक्षियों की मिलने की जगह से 10 किमी के दायरे में प्रोटोकोल का पालन करनें तथा डिश इन्फेक्शन स्प्रे कराने की बात कही गई है।
पेड़ो से अचानक गिरे थे कौए
4 दिन पहले कस्बे के जनता मांटेशरी स्कूल परिसर में लगे पेड़ों से अचानक ही कौए गिरना शुरू हो गए। इसके बाद 30 कौंओं की मौत हो गई। पोरसा पशु चिकित्सा सेवाएं ने इन दो मृत कौओं को जांच के लिए डायरेक्टर, राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान भोपाल के लिए भेजा। इसकी रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि कौओं की मौत एच5 एन1 वर्ड-फ्लू वायरस के कारण हुई है। जिस पर कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी दिन वन मंडलाधिकारी को पत्र लिखा। जिसमें बताया है कि 10 किमी के दायरे में प्रोटोकोल का पालन करें। इसके साथ ही मृत्यु होने पर पक्षियों को डिपबरियल विधि की कार्रवाई करें।
इलाके को डिश इन्फेक्शन स्प्रे कराना सुनिश्चित करें। इसमें मृत पक्षियों को गाढ़ने के लिए सूखा चूना के साथ गाढ़ा जाए। डिश इन्फेक्शन के लिए 2 प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड अथवा 4 प्रतिशत फार्माेलिन का स्प्रे किया जाए। भिंड के मेहंगाव में भी बीते हफ्ते काफी संख्या में मुर्गों की मौत हुई थी, जिसका कारण रिपोर्ट में वर्ड फ्लू आया था।