“महाराज” उप चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका,सिंधिया के समर्थक पूर्व मंत्री का दावा
मध्यप्रदेश/ ग्वालियर(Gwalior) – : उप चुनाव (By Election) की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे ही सियासी पारा उछाल मार रहा है। नेताओं का पार्टी छोड़ना तथा दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है।अब इसी कड़ी में भाजपा(BJP) ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस(Congres) को एक बड़ा झटका देने की तैयारी में है।ज्योतिराज सिंधिया (Jyotiraj Scindia)के समर्थक पूर्व मंत्री का दावा है कि जुलाई के पहले सप्ताह में “महाराज” की मौजूदगी में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा जॉइन करेंगे।
24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों में से ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की पूरी नजर है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक दूसरे के यहाँ सेंध लगा रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा पार्टी अब ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस को एक बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि जुलाई के पहले सप्ताह में “महाराज” अंचल के दौरे पर आयेंगे और इस दौरान हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आयेंगे।अब तोमर ने दावा किया कि ग्वालियर चंबल संभाग के करीब 15 हजार कार्यकर्ता “महाराज” के सामने भाजपा की सदस्यता लेंगे। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के पास कुछ नहीं बचा, बस नेता एक दूसरे को ऊपर नीचे कर रहे हैं। भाजपा की विकास को लेकर राजनीति से प्रभावित होकर कांग्रेस के लोग पार्टी छोड़ रहे हैं और “महाराज” के साथ आ रहे हैं। सिंधिया के केंद्रीय मंत्री बनने और प्रदेश में मंत्रिमंडल के विस्तार के सवाल पर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि ये पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तय करेगा। “महाराज” राजनीति पद के लिए नहीं जन सेवा के लिए काम करते हैं। हम सब भी जन सेवक हैं हम अपना काम कर रहे हैं। बाकी काम पार्टी को करना है।