इस तारीख से Bigg Boss 14 टीवी पर होगा प्रसारित….
नई दिल्ली/आयुषी जैन- टीवी की दुनिया के रियल्टी और सबसे मशहूर और विवादित शो बिग बॉस 14 के ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग की डेट आ चुकी है 1 अक्टूबर से शो के ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग की जाएगी.
खबर आ रही है कि 4 अक्टूबर से शो शुरू हो जाएगा लेकिन शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की नाम की लिस्ट पर अभी सस्पेंस बना हुआ है.. शो मे कई पॉपुलर सेलेब्स के हिस्सा लेने की खबरें पिछले कई दिनों से आ रही है..
Ghar ke sab kaam karlo khatam, kyunki ab scene paltega! #BiggBoss2020 #BB14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Cpa46o6fWa — Bigg Boss (@BiggBoss) August 15, 2020 “>http:// Ghar ke sab kaam karlo khatam, kyunki ab scene paltega! #BiggBoss2020 #BB14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Cpa46o6fWa — Bigg Boss (@BiggBoss) August 15, 2020
Show होस्ट सलमान खान ने बिग बॉस 14 की तैयारियां शुरू कर दी है सूत्रों की मानें तो 4 अक्टूबर से बिग बॉस ऑन एयर होगा, हाल ही में सलमान की फोटो है, जिसमें वह बिग बॉस के सेट पर पोछा लगाते हुए नजर आ रहे हैं.
टीआरपी बटोरने के मामले में बिग बॉस का कोई तोड़ नहीं है शो में कंटेस्टेंट्स के नाम से ज्यादा शो होस्ट सलमान के पर एपिसोड की रकम जानने के लिए दर्शक काफी उत्साहित रहते हैं बता दें इस बार सलमान खान ने ढाई सौ करोड रुपए पूरे सीजन के शो होस्ट करने के लिए हैं..