सभी खबरें

कोरोना से खतरे में शहर, होम्योपैथी डॉक्टर, ट्रेवल एजेंट सहित 10 कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : शहर के एक होम्योपैथी डॉक्टर,और ट्रेवल एजेंसी के संचालक सहित 10 व्यक्तियों को कोरोना(Corona) पॉजिटिव पाया गया है। एनआईआरटीएच(NIRTH),व वायरोलॉजी लैब(Biology Lab) और ट्रूनेट मशीन में नमूनों की जांच में कोविड-19(Covid) संक्रमण मिला है। इसमें करमेता में बजरंग नगर निवासी 46 साल के होम्योपैथी डॉक्टर, मदन महल के प्रेमनगर निवासी 46 साल के ट्रेवल एजेंट, ओमती निवासी 22 साल का युवक, गढ़ा फाटक जगदीश मंदिर निवासी 46 साल का पुरुष, खेरमाई वार्ड हनुमानताल निवासी 40 साल की महिला, कोतवाली हनुमानताल निवासी 24साल का युवक, आइटीआई निवासी 15 साल का किशोर, भानतलैया बेलबाग निवासी 51साल का पुरुष, सर्वोदय नगर निवासी 40 साल का पुरुष एवं डुमना रोड निवासी 42 साल की महिला शामिल है ।इन संक्रमितों में एक व्यक्ति की ही ट्रेवल हिस्ट्री सामने आई है। बाकि 5 संक्रमितों का पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के निकट सम्पर्क का पता चला है। अब ज्यादातर संक्रमित सर्दी-गले में खराश और बुखार से पीडि़त मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 392 हो गई है।अभी भी एक्टिस केस 69 हैं।

दिल्ली से लौटा डॉक्टर, विक्टोरिया में भर्ती – :

संकमित मिला होम्योपैथी डॉक्टर 14 जून को दिल्ली से शहर आया थे। स्वास्थ्य खराब होने के बाद विक्टोरिया अस्पताल में जांच कराने गया थे। संदिग्ध लक्षण पर डॉक्टर को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रखा गया । डॉक्टर की कृषि उपज मंडी के पास क्लीनिक है। स्वास्थ्य विभाग डॉक्टर के सम्पर्क में आए लोगों के साथ ही क्लीनिक के खुलने से सम्बंधित जानकारी जुटा रहा है।

अब इनके केस से खतरा बढ़ा – :

प्रेमनगर निवासी ट्रेवल एजेंट : पंकज ट्रेवल्स का संचालक। 22 जून को बुखार आया। प्राइवेट डॉक्टर से जांच कराई। 23 जून को नागरथ चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती हुआ। 24 जून को नागपुर रोड दशमेश द्वार के पास एक डॉक्टर की क्लीनिक में गया। इस क्लीनिक में वह 26 जून को दोबारा जांच के लिए गया। इस बीच संदिग्ध लक्षण पर नमूने जांच के लिए भेजे गए। 27 जून को रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अब इतनी जगह से संक्रमित के सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

– : ओमती निवासी 22 साल का युवक: एसी इंस्टालेशन का काम करता है। यह कुछ दिन पहले डॉ. मुखर्जी के यहां एसी इंस्टॉल करने गया था।

–  :भानतलैया निवासी 51 साल का पुरुष : सोफा-कुशन का काम करता है।

– : सर्वोदय नगर निवासी 40 साल का व्यक्ति : सघन बस्ती क्षेत्र है। पूर्व में संक्रमित मिल चुके हैं। तब तेजी से संक्रमण फैला था।

– : गढ़ा फाटक निवासी 46 साल का पुरुष: यह व्यक्तिनिवाडग़ंज के गल्ला मंडी निवासी केनवासर्स के यहां काम करता है। केनवासर्स के संचालक एवं अन्य सदस्यों के दूसरे लोगों के सम्पर्क में आने की सम्भावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button