गौरी शंकर बिसेन का बड़ा बयान: कहा- चुनाव में युवाओं को मौका दें, कर्नाटक जैसा नहीं होगा एमपी का हाल
जबलपुर। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरी शंकर बिसेनका बड़ा बयां सामने आया है। जिसमें उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि मैं पीएम मोदी से 1 साल छोटा हूं। शारीरिक रूप से मैं अपने आप को कमजोर नहीं मानता। ये कहा नहीं लिखा है कि 62 साल की उम्र में चुनाव नहीं लड़ सकते है। इस बार चुनाव में युवाओं को मौका मिलना चाहिए। कर्नाटक चुनाव जैसा एमपी का हाल नहीं होगा। अबकी बार, फिर से पांचवी बार शिवराज सरकार बनेगी। किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस को भारी पड़ी है। कांग्रेस अपने कुनबे को नहीं संभाल पा रही है। कांग्रेस झूठ का पुलिंदा, हम सत्य के पुजारी है।
71 साल है मेरी उम्र
गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मेरी उम्र 71 साल है। इसलिए किसी भी पार्टी में यह नहीं लिखा है कि 62 साल के बाद चुनाव नहीं लड़ सकते। 24 साल की उम्र में मुझे भी टिकट मिला था। इसलिए युवाओं को बीजेपी में टिकट मिलना चाहिए।