सभी खबरें

छतरपुर जिले में तेजी से बढ़ रही कोरोना पोजिटिव की संख्या

मध्यप्रदेश/हरपालपुर से सुनील विश्वकर्मा की रिपोर्ट   –  : कोरोना(Corona ) वायरस का मरीज छत्तरपुर(Chhatarpur) जिले पहला कोरोना पोजिटिव मरीज  नौगांव(Naugaon) में पाया गया है  इसके बाद  देर शाम दूसरा  पोजिटिव मरीज हरपालपुर(Harpalpur) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कैथोकर में  चार दिन पहले एक कोरोना वायरस का पोजिटिव मरीज पाया गया था।शनिवार को 35 सेम्पल की रिपोर्ट में से 32 की रिपोर्ट निगेटिव रही लेकिन 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। नए 3 मामले भी हरपालपुर क्षेत्र के कैथोकर से ही सामने आए हैं जहां पहले ही दिल्ली से लौटे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हो चुकी थी। नए लोगों में एक पॉजिटिव युवक की पत्नी है।और  दो अन्य लोग हैं।

 अब तक ग्राम कैथोकर से 4 एवं बजरंग कॉलोनी नौगांव में एक मामला सामने आ चुका है।बताया जा रहा यह मरीज दिल्ली में मजूरी करता था ।कोरोना पोजिटिव मरीज की खबर मिलते ही प्रशासन सहित आलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज को आइसोलेशन के वार्ड में भर्ती करवाया था ।गांव के कुछ लोग कोरोना मरीज के संपर्क में आये थे उनकी जांच के सेम्पल लेकर सागर भेजे  गये थे शनिवार को ग्राम कैथोकर के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र में दहशत का माहौल फिर से पैदा हो गया।कोरोना पॉजिटव मरीजो को एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया।मौके पर प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम  बी०बीo गंगेले,तहसीलदार बी पी सिंह,एसडीओपी श्री नाथ सिंह बघेल,टीआई दिलीप पांडे स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल तैनात।

 डॉ विजय पथौरिया(सीएमएचओ,छतरपुर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button