सभी खबरें
प्रदेश के 26 ज़िलों में बड़ी राहत, जाने क्या-क्या मिली रियायत ?
प्रदेश के 26 ज़िलों में बड़ी राहत, जाने क्या-क्या मिली रियायत ?
मध्यप्रदेश के उन 26 जिलों के लिए राहत भरी खबर है, जहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है। यानि की ये पूरा एरिया ग्रीन ज़ोन में आता है रविवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन जिलों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा।
- केवल चिकित्सकीय देखभाल और आवश्यक खरीद के लिए लोगों को आने-जाने की छूट मिलेगी।
- कार में ड्राइवर सहित दो लोगों को जबकि दो पहिया वाहन में एक व्यक्ति को अनुमति मिलेगी।
- किराना औऱ राशन की सभी दुकानें खुलेंगी।
- फल-सब्जी के ठेले व साफ-सफाई का सामान बेचने वाली दुकानें खुलेंगी।
- डेयरी, मिल्क बूथ, पोल्ट्री, मीट मछली और चारा बेचने वाली दुकानें खुलेंगी।
- इलेक्ट्रीशियन, आइटी रिपेयर्स, प्लंबर, मोटर मकैनिक, कारपेंटर, कुरियर, डीटीएच और केबल सर्बिस वाले काम कर सकेंगे।
- ई-कॉमर्स कंपनियां काम शुरू कर सकेंगी।