वर्चुअल कंसर्ट में लेडी गागा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने आखिर किसका किया शुक्रिया ?
वर्चुअल कंसर्ट में लेडी गागा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने आखिर किसका किया शुक्रिया ?
कोरोना वायरस से लड़ रहे दुनियाभर के वॉरियर्स के सामने बड़े-बड़े सितारे भी नतमस्तक हो चुके है बता दें कि प्रियंका, शाहरुख से लेकर लेडी गागा तक ने खास अंदाज में वॉरियर्स को शुक्रिया कहा. लेडी गागा के 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' से कई सेलेब जुड़े. इस कंसर्ट में दुनियाभर के 70 से अधिक कलाकार और सेलिब्रिटी शामिल हुए.
किसने करवाया कंसर्ट का आयोजन
इस वर्चुअल कंसर्ट का आयोजन डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर शनिवार को कराया था. इसकी मेजबानी जिमी फेलोन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट ने किया था. इस कार्यक्रम में टेलर स्विफ्ट, एल्टन जॉन, सेलिन डायोन, जेनिफर लोपेज, मडोना, द रोलिंग स्टोन्स, स्टीव वंडर और पॉल मेकार्टनी भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे.
प्रियंका ने शेयर किए कंसर्ट के कुछ पल
प्रियंका इस वीडियो में कोरोना को लेकर दुनिया में बिगड़ रहे हालातों के बारे में बात करती दिख रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ''इस बात में कोई शक नहीं है कि कोविड 19 ने दुनियाभर को अपनी जद में ले लिया है और इसका प्रभाव बहुत ही भयानक है. इसने जो तबाही मचाई है वो किसी की भी उम्मीद से परे है. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हम लोगों को एक साथ आना होगा.''