सभी खबरें

वर्चुअल कंसर्ट में लेडी गागा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक ने आखिर किसका किया शुक्रिया ?

वर्चुअल कंसर्ट में लेडी गागा से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक  ने आखिर किसका किया शुक्रिया ? 

कोरोना वायरस से लड़ रहे दुनियाभर के वॉरियर्स के सामने बड़े-बड़े सितारे भी नतमस्तक हो चुके है बता दें कि प्रियंका, शाहरुख से लेकर लेडी गागा तक ने खास अंदाज में वॉरियर्स को शुक्रिया कहा. लेडी गागा के 'वन वर्ल्ड : टुगेदर एट होम' से कई सेलेब जुड़े. इस कंसर्ट में दुनियाभर के 70 से अधिक कलाकार और सेलिब्रिटी शामिल हुए.

किसने करवाया कंसर्ट का आयोजन

इस वर्चुअल कंसर्ट का आयोजन डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटिजन ने मिलकर शनिवार को कराया था. इसकी मेजबानी जिमी फेलोन, जिमी किमेल और स्टीफन कोलबर्ट ने किया था. इस कार्यक्रम में टेलर स्विफ्ट, एल्टन जॉन, सेलिन डायोन, जेनिफर लोपेज, मडोना, द रोलिंग स्टोन्स, स्टीव वंडर और पॉल मेकार्टनी भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे.

प्रियंका ने शेयर किए कंसर्ट के कुछ पल

View this post on Instagram

Im honored to have been a part of One World #TogetherAtHome last night. To watch so much talent and so many real life heroes’ stories brought together from every corner of the world for one cause was unprecedented and awe inspiring. As I watched with my family, the same as so many of you in the US, India, throughout Asia, Europe, Africa, and beyond, it gave me so much hope that inspite of all the hardship maybe we’ll all emerge from this kinder and more compassionate. ⁣ ⁣ Thank you @glblctzn and @ladygaga for your creativity and humanity, and congratulations on raising $127.9M for COVID-19 relief. To all the healthcare workers out there, essential workers and everyone who is working through this…thank you for fighting for us every single day. Thank you, thank you, thank you…humanity will forever be indebted.

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on


प्रियंका इस वीडियो में कोरोना को लेकर दुनिया में बिगड़ रहे हालातों के बारे में बात करती दिख रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ''इस बात में कोई शक नहीं है कि कोविड 19 ने दुनियाभर को अपनी जद में ले लिया है और इसका प्रभाव बहुत ही भयानक है. इसने जो तबाही मचाई है वो किसी की भी उम्मीद से परे है. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में हम लोगों को एक साथ आना होगा.''

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button