सभी खबरें
दुर्गा प्रतिमाओं की ऊँचाई पर कोई नियम नही होगा लागू- मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में नवरात्र के दौरान 6 फ़ीट तक दूर्गा प्रतिमाओं की स्थापना वाले आदेश को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वापिस ले लिया है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर आदेश वापिस लेने की जानकारी लोगों को दी।
गौरतलब हो कि सोमवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह मम्मा ले नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास का घेराव करने की कोशिश की थी।
भाजपा ने इस फैसले हो हिन्दू विरोधी बताया था , पूर्व विधायक ने कहा इस तरह के नियम लागू करना हिन्दूओ की आस्था से खिलवाड़ है। साथ ही उन्होंने मूर्तिकारों की रोजी रोटी छिनने का हवाला भी दिया था।
इस कड़े विरोध के बाद सरकार ने इस आदेश को आज वापिस ले लिया।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि –