सभी खबरें

भोपाल : कल कांग्रेस भोपाल मे मोदी सरकार के किसान काले क़ानून के खिलाफ खोलेगी मोर्चा- पूर्व मन्त्री

भोपाल आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व केन्द्रीय मन्त्री अरुण यादव और पूर्व मन्त्री सज्जन वर्मा की प्रेसवार्ता हुई।

भोपाल से मनीष आमले की रिपोर्ट : –  पूर्व केन्द्रीय मन्त्री अरुण यादव ने कहा कि कल कांग्रेस भोपाल मे मोदी सरकार के किसान काले क़ानून के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। शिवराज सरकार चाहे कितना भी रोकने की कोशिश कर ले। कांग्रेस से डरकर कल सरकार द्वारा विधानसभा स्थल से 5 किमी के दायरे मे कोई भी ट्रक, ट्रैक्टर वाहन लाने पर प्रतिबन्ध लगाने के आदेश पर  यादव ने कहाकि प्रदेश सरकार भले ही काला कानून लागू कर ले। हम सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ ट्रेक्टर से विधानसभा जाएँगे।
पूर्व मन्त्री वर्मा ने बताया कि कोई विधायक किसी भी वाहन से विधानसभा में जाए, उन्हें सरकार कैसे रोक सकती है। जब लोकतन्त्रिक तरिके से अटलजी संसद भवन तक बैलगाड़ी से जा सकते हैं, तो विधायक ट्रेक्टर से विधानसभा क्यों नहीं जा सकते। शिवराज सरकार ने ऐसा प्रतिबन्ध किस क़ानून के तहत लगाया हे। बीजेपी सरकार का मकसद ही यह है कि कोई किसान काले कनुनो के खिलाफ आन्दोलन नहीं करें।
 वर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश के कई विधायकों के सैकड़ों सवाल प्रश्नकाल और ध्यनाकर्शन के लगे हुए है मुख्यमंत्री शिवराज सिँह जनहित के मुद्दों के सवालो से डरे हुए क्यों है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button