सभी खबरें

क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया लुटेरी दुल्हन गिरोह का भांडाफोड़ 

 

क्राइम ब्रांच भोपाल ने किया लुटेरी दुल्हन गिरोह का भांडाफोड़ 
 
गिरोह के सरगना दिनेश पाण्डे सहित 08 आरोपियों को किया गिरफतार

भोपाल : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल (शहर) इरशाद वली द्वारा विशेष अभियान के तहत ठगो और धोखाधडी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेश दिया गया है।  इस मामले पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) गोपाल सिंह धाकड मार्गदर्शन में थाना क्राइम ब्रांच भोपाल को धोखाधडी करके फर्जी कागजातो एवं नाम का उपयोग कर शादी कर पैसे लेकर रफुचक्कर होने वाली लुटेरी दुल्हन गिरोह के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. और फिर लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 बताते चलें कि गिरोह के सरगना को जरूरतमंद कुंवारें लडके की तलाश रहती थी, यह लोग बिचौलियों के माध्यम से लडका ढंढते थे। लडकी मिलने पर शादी कराने के नाम पर मोटी रकम वसूला करते थे.  फर्जी आईडी आधार कार्ड नाम पते बदल-बदल कर शादी करवाते थे 

 शादी होने के चंद दिन गिरोह के सदस्य रिश्तेदार बनकर लडकी को वापस ले जाते थे, और सारे मोबाईल बंद कर लेते थे। 
 लड़की के फर्जी पता होने से उसे ढूंढना मुश्किल होता था। बताते चलें कि यह गिरोह शादी के लिये लडकी तलाश कर रहे कई लोगों को शिकार बना चुके है  
 04 पीडित दूल्हे की रिपोर्ट पर गिरोह के सदस्यों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच में 04 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
 वहीं दुल्हन बनने वाली लडकी के हिस्से में न्यूनतम 30 हजार रूपये प्रत्येक शादी के हिस्से में आते थे। 

थाना क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायतकर्ता कानता प्रसाद नाथ द्वारा एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र दिया और बताया कि शादी के संबंध लडकी की तलाश थी शादी के लिये वह भोपाल आया जहां हिन्दू सिंह जो कि भोपाल का निवासी बताता है। हिन्दू सिंह ने दिनेश पाण्डे नामक व्यक्ति से मिलवाया जिसने मेरे से मिलकर मेरी शादी करवाने का बोला और लडकी पूजा उर्फ रिया को बुलाकर आनन्द नगर चौराहे पर मेरे पिताजी का दिखाया था लडकी पसन्द आने पर दिनेश पाण्डे ने विवाह के लिये 85000/- रु की मांग की थी, उसके साथ उस समय हिन्दू सिंह, तेज प्रताप तथा तथा पूजा रिया एंव रीना उर्फ सुल्ताना साथ मे थे आवेदक के द्वारा दिनेश पाण्डे को 85000/- रु0 विवाह हेतु दिये। उसके बाद हम सभी सीहोर मे विवाह से संवधी लिखापढी कर अपने घर लडकी पूजा उर्फ रिया जो मेरी पत्नी बन चुकी थी के अपने गाँव कालापीपल मंडी आ गये। करीब 8-10 दिन बाद दिनेश पाण्डे ने मेरी पत्नी जो कि पूजा की भाभी का  आपरेशन के नाम पर पत्नि पूजा को भेज दो और पाण्डे ने किसी को लेने के लिये भेजा था उसके एक -दो दिन बात करके संपर्क करना बंद कर दिया। तो मैने दिनेश पाण्डे से बात की तो उसने कहा अब वो नही आयेगी उसकी शादी हमने कंही और करा दी है। मेरे गांव के मुकेश मेवाडा ने मुझे आकर बताया कि तुम्हारी पत्नी पूजा ने कही और शादी करली है एंव दिनेश पाण्डे व उसके विचौलिये साथी हिन्दू सिंह, तेज प्रताप ,रीना  ने मेरे साथ षडयंत्र कर 85000/- रु ले लिये है।

 इसी तरह पूजा ने कई और लोगों के साथ विवाह रचाए हैं. पर अब इस मामले का खुलासा हो चुका है पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button