सभी खबरें

नरसिंहपुर : मुख्य सडक से दुधी नदी तक एप्रोच सडक बनाए जाने की क्षेत्र वासीयो ने की मांग

साईखेडा  मुख्य सडक से दुधी नदी तक  एप्रोच सडक बनाए जाने की मांग
नरसिंहपुर से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट : –
 नरसिंहपुर और होशंगाबाद जिले को बांटने वाली नगर परिषद साईखेडा के पशिचम से बहने वाली दुधी नदी के बारछी घाट तक एप्रोच सडक बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा। नदी के उस पार दर्जनों गांवों के​ लोगों का स्कूल​ के बच्चों का आना जाना प्रतिदिन लगा रहता है। लेकिन बरसात के दिनों में पुल और सड़क के अभाव में क्षेत्र वासी अपनी मूल भूत सुविधाऔ से बचित रहते है।साईखेडा मैं स्कूल कालेज होने के बाद क्षेत्र के छात्र छात्राएं बरसात के दिनों में अध्यापन कार्य के लिए नहीं पहुंच पातीं जिससे उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है। सड़क न होने से साईखेडा का व्यापार चौपट हो गया है। साईखेडा के नजदीक नदी पार  बारछी,वेदर,डूमर,पुरैना,टाटरा,मलकजरा, सलैया,जैतबाडा,अन्हाई,सुरैला,आदि गांवों के रहवासियों के अपने गांव से ४० किलोमीटर दूर बनखेड़ी पिपरिया जाना पड़ता है । यदि किसी व्यक्ति की तबीयत ख़राब होने पर समय पर उपचार न मिलने के कारण अपनी जान गावानी पड़ती है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गाडरवारा आगमन पर श्रेत्रवासियो ने साईखेडा-बारछी जैतबाडा घाट पर पुल और एप्रोच सडक बनाए जाने की मांग को लेकर हजारों व्यक्तियों के हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा था। लेकिन क्षेत्र वाद राजनीति छुटभैया नेताओं के सोच और जन नेताओं के दबाव के कारण मांग पर ध्यान नही दिया जा रहा.है। साईखेडा वासियों में जन प्रतिनिधियों के प्रति खासा आक्रोश है। बताया जाता है कि उमरधा घाट पर नदी में भाटा न मिलने के कारण ठेका कंपनी अपना तामझाम लेकर चली गई है। ।जन अपेक्षा क्षेत्र वासीयो की मांग को ध्यान में रखते हुए मांग पूरी की जावे l 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button