सभी खबरें

भोपाल : रविवार हो सकता है अनलॉक, गिम, मॉल भी खोलने की तैयारी… आज आ सकती है नई गाइड लाइन

मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब कोरोना की दूसरी लहर लगभग समाप्त होती दिख रहीं हैं। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 79 नए केस मिले हैं। ये हालात जब है जब भोपाल के बाजार पूरी तरह से अनलॉक हैं। ऐसे में सरकार अब कुछ और गतिविधियों में छूट देने के मूड में नज़र आ रहीं हैं।

जानकारी के अनुसार भोपाल में “अनलॉक-2” की गाइडलाइन आज जारी होने वाली हैं। जिसमें सरकार ने अब संडे भी अनलॉक करने की तैयारी में हैं। जिसपर अभी विचार चल रहा हैं। इसके साथ ही मॉल,जिम और रेस्टोरेंट को भी अनलॉक किया जा सकता हैं। 

वहीं, दूसरी तरफ अगर बात करे वैक्सिनेशन की तो भोपाल में सोमवार को रिकॉर्ड वैक्सिनेशन दर्ज किया गया हैं। भोपाल में रेकॉर्ड 42211 लोगों ने सोमवार को टिका लगवाया हैं। 

बता दे कि एमपी में अब वैक्सिनेशन ने रफ्तार पकड़ ली हैं। लोग जागरुक हो गए हैं और टीका लगवाने के लिए घरों से निकल पड़े हैं। सोमवार को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 5 लाख 10 हज़ार 826 लोगों का सोमवार को वैक्सिनेशन किया गया। इसमें सबसे ज़्यादा भोपाल में 42211 और ग्वालियर में 20643 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button