भोपाल /जेपी अस्पताल में मरीज़ हो रहे परेशान नहीं मिल रही रिपोर्ट
भोपाल / जहा एक और स्वक्छ्ता की राजधानी में सफाई अभियान चल रहा हे वहीँ दूसरी और डेंगू का संक्रमण भी पूरे शहर में फेल रहा हैं। मौजूदा हालातो को मद्दे नज़र रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सरकारी अस्पताल व डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह मरीज़ो कि डेंगू की जांच रिपोर्ट को 24 घंटे के अंदर ही मरीज़ो को देना होगा पर मरीज़ो को 3 से 4 दिन तक का इंतजार करना पड़ रहा हैं।
क्या कहना हे मरीज़ो का
विदिशा से भोपाल आई शर्मिष्ठा का कहना हे कि, वह अपने पिता कमलेश हाड़ा कि तबियत खराब होने पर 6 नवंबर की शाम को परिवार सहित भोपाल पहुंची और अगले दिन जेपी अस्पताल में सुबह डॉक्टरों ने डेंगू की जांच करने के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया था। लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी उन्हें रिपोर्ट नहीं मिली जिसके बाद परिजनों ने पैथोलॉजी में जाकर संपर्क किया तो वहा भी उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल पाई। बल्कि वह रिपोर्ट उन्हें चार दिन बाद मिली। जिसमे कमलेश की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं।
सवाल यह हे कि अगर किसी मरीज़ की हालत गंभीर होने पर इस तरह कार्य किया जायेगा तो जबाब दरी किस की होगी ?