राज्यों से

Bhopal: Aiims परिसर मे नर्सिंग स्टाफ का धरना जारी…

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल Aiims का नर्सिंग स्टाफ बुधवार रात से ही धरने पर बैठा हुआ है। नर्सिंग स्टाफ के ऐसे धरने पर बैठने से स्वास्थ्य व्यस्थाएं बाधित हो रही हैं। इस प्रदर्शन की वजह विवाद बताया जा रहा है।
मिली जानकारी अनुसार, मंगलवार दोपहर में एक ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद डॉक्टर की शिकायत पर नर्सिंग स्टाफ को ही प्रबंधन ने नोटिस दे दिया। जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद एम्स प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि, डॉक्टर अक्सर कर्मचारियों से बदमतीमी से बात करते हैं। बुधवार को भी ऑपरेशन के दौरान यही हुआ था। स्टाफ का आरोप यह भी है कि, विवाद की जानकारी मिलने के बावजूद उपनिदेशक (प्रशासन) कर्नल अजीत कुमार ने भी नर्सिंग स्टाफ को नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने नर्सिंग स्टाफ का पक्ष लिए बिना ही कार्रवाई कर दी। अब स्टाफ एम्स निदेशक डॉ. अजय सिंह से मामले में दखल देने की अपील कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button