भोपाल : अब डेंगू का कहर, 43 नए मामले, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में दिखाए गए कुछ और ही आकड़े! उठे सवाल
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बाद अब डेंगू ने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अगस्त माह में यानी बीते 25 दिनों में 43 नए मामले इसके सामने आए है। जबकि, जनवरी से जुलाई तक भोपाल में डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज 29 थी। हालांकि, राहत की बात ये है कि भोपाल में अभी तक डेंगू से मौत होने की एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, दूसरी तरफ चिंता की बात ये है कि सरकारी रिकॉर्ड में सिर्फ 5 मरीज अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, जबकि हकीकत ये है कि डेंगू पॉजिटिव करीब 30 से ज्यादा मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज शहर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 10 मरीज तो अकेले बंसल अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच सवाल ये उठ रहा है कि जिस तरफ सरकार ने कोरोना से हुई मौतों के आकड़े छुपाए है, वैसे ही अब डेंगू के मामलो को भी दबाया जा रहा है। बता दे कि पूरे प्रदेश में अब तक 856 डेंगू पॉजिटिव मिल चुके हैं।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अखिलेश दुबे का तर्क है कि एलाइजा टेस्ट से जो मरीज पॉजिटिव आता है, डेंगू में उसे पाॅजिटिव माना जाता है। ज्यादातर प्राइवेट अस्पताल रैपिड कार्ड से टेस्ट करते हैं और डेंगू का इलाज शुरू कर देते हैं। उनका दावा है कि उनकी टीमें लगाकर शहर में जागरूकता अभियान चला रही हैं। टीमें लगातार सर्वे में जुटी हैं।
इधर, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि पहली बार कोरोना के साथ डेंगू का सर्वे भी साथ-साथ चला।