सभी खबरें

नारद जयंती : अंजड़ प्रेस परिषद ने कोरोना यौद्धाओं का सम्मान कर मनाया नारद जयंती 

बड़वानी

अंजड़  प्रेस परिषद द्वारा नारद जयंती के उपलक्ष में स्थानीय नगर परिषद प्रांगण में युग के प्रथम पत्रकार भगवान नारदजी महाराज की जयंती सादगी पूर्ण महौल में मनाई गई। इस कार्यक्रम के दौरान नगर के कोरोना योद्धाओ जिसमे नपा के सफाईकर्मी, पुलिस, तहसील तथा सिविल अस्पताल स्टॉफ के समस्त कर्मचारी व अधिकारियों का शंख ध्वनि, ताली बाजाकर तथा शब्दो से स्वागत किया गया। साथ ही अखबार वितरण करने वाले कर्मयोद्धाओ का भी भावभीना स्वागत कर उन्हें कच्ची खाद्य समग्री वितरित की गई। 

इस अवसर पर प्रेस परिषद संरक्षक सर्वश्री शेखरचन्द पाटनी, संस्थापक अध्यक्ष माणक वडनेरे तथा अध्यक्ष राजेंद्र देवराय ने अपने सारगर्भित उदबोधन में भगवान नारदजी को तीनों लोकों के नागरिकों का हितेषी बताते हुए उनका जनप्रतिनिधी निरूपित किया। सभी ने समवेत स्वर में नारदजी को प्रथम पत्रकार बताते हुए जनहित में अग्रणी संवाद सम्प्रेषण का जनक बताया।

इस अवसर पर तहसीलदार श्री राजेश कोचले, नायब तहसीलदार सुश्री विशाखा चैहान, नवागत डीएसपी श्री  रविन्द्र सिंह राठी तथा नपा से श्री संजय पाटीदार उपस्थित थेे। इस अवसर पर प्रेस परिषद के सदस्यों ने सिविल अस्पताल पहुच कर वहां कार्यरत डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाॅप का शंख ध्वनि तथा ताली बाजाकर स्वागत किया। इस दौरान श्री अनिल भावसार तथा श्री विक्रम चैधरी ने कोरोना वारियर्स के सम्मान में प्रेरणादायक गीत गाकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर  तहसीलदार, डीएसपी, डॉक्टर जेपी पण्डित ने प्रेस परिषद के इस आयोजन को समाज के लिये प्रेरणादायी बताया।

सेंधवा के दिवंगत पत्रकार स्वर्गीय तरुण शर्मा को दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील भावसार ने तथा आभार श्री सुखदेव मालवीय ने किया।  कार्यक्रम के दौरान शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया था। इस अवसर पर सर्वश्री हरिकिशन कुशवाह, कैलाश हाटड़िया, आकाश लुंकड़, देवेंद्र यादव, रवि यादव, भोलाशंकर सोनी, शकील मंसूरी सहित समस्त पत्रकार उपस्थित थे।

हेमंत नाग्झिरिया की रिपोर्ट 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button