सभी खबरें
फ्लोर टेस्ट से क्यों डर रही है सरकार:- शिवराज

भोपाल :– राज्यपाल ने कल शाम कमलनाथ सरकार को पत्र लिखकर यह निर्देश दिए कि आज यानि 17 मार्च को दोबारा फ्लोर टेस्ट कराई जाए। पर कमलनाथ ने इस बात पर कोई संज्ञान नहीं लिया। जिसके बाद शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है। इससे पहले फ्लोर टेस्ट 16 मार्च को होना तय हुआ था।
राज्यपाल ने कल पत्र के माध्यम से कमलनाथ को बहुमत साबित करने को कहा था। राज्यपाल ने पत्र में लिखा था कि आप 17 मार्च को बहुमत साबित करें अन्यथा यह मान लिया जायेगा कि आपकी सरकार अल्पमत में है।
जिसके बाद कमलनाथ ने भी पत्र लिखा है और कहा है कि मैं आपके पत्र से बहुत दुखी हूँ। मैंने कभी मर्यादा से बढ़कर काम नहीं किया