सभी खबरें
Jabalpur : 70 सालों में भी नहीं बना ये मार्ग, क्या शासन-प्रशासन की आंखो पर बंधी है पट्टी?
मध्यप्रदेश/जबलपुर – गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछाने की सरकार की मंशा होने के बावजूद भी उदाहरण है हमारे जबलपुर जिले मझौली तहसील के रोसरा मोर से डूंगरिया मार्ग जो कि आजादी के 70 साल होने के बावजूद आज तक कोई निर्माण नहीं हुआ। रूट की स्थिति दयनीय हैं। बता दे कि यहां की पुलिया भी बरसात के पानी में बह चुकी हैं।
रहवासियों को आने जाने में क्षेत्र के लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। गांव के लोग बुरी तरह इससे प्रभावित हैं। कमरिया थारी पाली महकमा इस गांव के लोगों को बहुत ही परेशानियां होती हैं। बरसात में यह की स्थिति बहुत ही दर्दनाक रहती हैं। शासन और प्रशासन दवारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं। जबकि कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो इसका कौन जिम्मेदार होगा।