सभी खबरें

शिवराज सरकार पर पीसी शर्मा ने कसा तंज, सरकार तो चला नहीं पा रहे पर शराब दुकानें चलाने की नयी पहल की है

शिवराज सरकार पर पीसी शर्मा ने कसा तंज, सरकार तो चला नहीं पा रहे पर शराब दुकानें चलाने की नयी पहल की है 

 भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट:– मध्यप्रदेश में इन दिनों राजनीति चरम पर है. जब ठेकेदारों ने दुकान खोलने से मना कर दिया तो आपकारी विभाग की मदद से शराब के ठेकों को खोला गया. जिसके बाद अब पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार पर तंज कसा में और कहा कि सरकार तो चला नहीं पा रहे पर शराब दुकानें चलाने की नई पहल की है.. 

 मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में सबसे ज्यादा कोरोना  मरीजों की संख्या बढ़ रही है. पर सरकार हर स्थिति में फेल है. 

 इन बातों के साथ पीसी शर्मा ने कहीं कुछ और भी बातें:

जिस प्रकार लॉकडाउन हुआ , कोरोना महामारी फैली इससे अर्थव्यवस्था चरमरा गई। 23 को शपथ लेते हैं शिवराज सिंह जी और 24 को लॉकडाउन होता है। पहले यह 25 को शपथ लेने वाले थे लेकिन 24 को लॉकडाउन होना था इसलिए शपथ 23 को ली जल्दबाजी में हालात समझ नहीं पाए।
लॉकडाउन में छिटपुट घटनाएं होती थीं , लेकिन जैंसे ही लॉकडाउन खुला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। एक विक्षिप्त महिला के साथ दुष्कर्म हुआ है। सरेआम चोरी डकैती हो रही है। प्रशासन फेल है। भारतीय जनता पार्टी एक ही चीज में माहिर है किसी भी नेगेटिव चीज की पॉजिटिव पब्लिसिटी कैसे करना।

सरकार तो चला नहीं पा रहे हैं , लेकिन शराब की दुकानें चलाने की नई पहल की है। उसमें भी सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। जिस प्रकार की भीड़ लग रही है शराब कि दुकानों पर। इससे कोरोना महामारी और फैलेगी। वैसे ही हिंदुस्तान में सबसे संक्रमित तीन चार नगरो में मप्र के इंदौर और भोपाल के नाम आ रहे हैं। रोकथाम में सरकार फेल है। एक तो यह डर रहे हैं। वर्चुअल रैली कर रहे हैं एक्चुअल रैली नहीं कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बीच अपने 6 साल की प्रशंसा कर रहे हैं। पहले तो ये बताओ लॉकडाउन लेट क्यों हुआ। आपने तो मूंछों पर ताव देकर कहा था कि यह 21 दिन का लॉकडाउन है यह फेल क्यों हुआ। आप तो ये बताओ लोग बचेंगे कैंसे , लोगों को रोजगार कैंसे मिलेगा , किसानों की जेब में पैसा कैसे जायेगा , उनका ऋण माफ कैंसे होगा। यह बात लोगों को बताईए। जनता बीच में जाओ न। उनको एक्चुअल बात बताओ न।
मुख्यमंत्री भी 77 दिनों के बाद लोगों के बीच में जाते हैं। आज लोगों से बात करना पड़ेगी उनकी परेशानी सुनना पड़ेगी। मजदूरों को मजदूरी क्यों नहीं मिल रही , उनके एकाउंट में पैसे क्यों नहीं आ रहे। अब लोगों के मन की बात सुनने का समय है।।
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1270615222181523456?s=19

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button