सभी खबरें

Indore: एक दूसरे के कट्टर विरोधी भाजपाई-कांग्रेसी नेता एकाएक बने गहरे दोस्त

मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश की राजनीति में आज का दिन यादगार बन गया। दरअसल राजनीति में एक दूसरे के कट्टर विरोधी कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय साथ साथ नजर आये। इतना ही नहीं बल्कि ये दोनों नेता हस्ते हस्ते एक दूसरे के गले मिले। साथ ही एक दूसरे को मालवी टोपी पहनाकर अभिवादन भी किया। 

इस नजारे को देखकर ना बीजेपी कार्यकर्ता बल्कि कांग्रेसी कार्यकर्ता भी चौंक गए। ये नजारा इंदौर के पलासिया स्थित आदर्श रोड का है, जहां राजनीतिक मतभेद भुलाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय गले मिले।

गौरतलब है कि दिग्गज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय के राजनीतिक गुरु माने जाते हैं। ये दोनों ही नेता एक दूसरे के धुर विरोधी क्यों न हो, लेकिन इनकी दोस्ती भी उतनी ही गहरी हैं। इस बात पर आज उस वक्त मुहर लग गई जब इंदौर में एक दूसरे को गले मिलकर संक्रांति की शुभकामनाएं तो दी ही और साथ ही ठहाके भी लगाए। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button