तय दिखता है भोपाल का बंटवारा , कमलनाथ सरकार ने राज्यपाल को भेजा प्रस्ताव

Bhopal News :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का अब बंटवारा तय हो गया है।जानकारी के अनुसार भोपाल को दो नगर निगम की तौर पर बाँट दिया जायेगा। बीजेपी के लाख विरोध के बाद भी राज्य सरकार ने भोपाल में दो नगर निगम बनाने के प्रस्ताव को राज्यपाल के मंजूरी के लिए भेज दिया है। राज्यपाल के मुहर लगाने के बाद राजधानी में दो नगर निगम बनाने की कार्यवाही जारी होगी।शहर के बंटवारे को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने कई बार ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया था। लेकिन कमलनाथ सरकार अपने फैसले पर अडिग दिखती है।
अब फैसला राज्यपाल के ऊपर
ठीक निकाय चुनावों से पहले भोपाल जिले में दो नगर निगमों का गठन का विपक्ष चाहे जितना भी विरोध करे , पर अब इस बारे में फैसला राज्यपाल लालजी टंडन को लेना है। राज्यपाल इस प्रस्ताव को अटकाएंगे, इसकी संभावना कम है। उम्मीदन अगले 3 से 4 दिनों में अंतिम फैसला आ हीं जाएगा।