SC LIVE :- मुकुल रोहतगी ने कपिल सिब्बल को बीच मे रोका, कहां याचिका हमने दायर की है और हमें ही बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा

नई दिल्ली /गरिमा श्रीवास्तव :- सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई चल रही है इसमें तीनों पक्ष लगातार अपने अपने तर्क वितर्क सामने रख रहे हैं। इस मामले पर चर्चा के दौरान यह कहा गया कि जल्द से जल्द सरकार बनाने के लिए फ्लोर टेस्ट होना चाहिए। जिसमें जस्टिस चंद्रचूड़ ने एक और टिप्पणी करते हुए कहा कि हम एक रेखा कैसे खींचे की हालात बेहतर हो, और मत का परीक्षण करना बेहतर नहीं होगा क्या ?जस्टिस चंद्रचूड़ ने कपिल सिब्बल के दलील में उन्हें बीच में रोककर यह प्रश्न पूछा।
मुकुल रोहतगी ने कपिल सिब्बल के लगातार बोलने पर एतराज जताया। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता हम हैं और हमें ही नहीं बोलने दिया जा रहा है।
सुबह से जब से कोट की कार्यवाही शुरू हुई है सबसे ज्यादा सिंधवी ने दलीलें दी है। जिसके बाद लगातार कपिल सिब्बल दलील दे रहे हैं। थोड़ी देर तक और सत्र चलेगा जिसमें मुकुल रोहतगी ने कपिल सिब्बल को बीच में रोककर यह कहा कि हम याचिकाकर्ता है और हमें ही समय नहीं दिया जा रहा है।
अब देखना है कि आगे क्या क्या होता है क्या आज फैसला आ पाएगा या फिर फैसले की अगली कार्यवाही फिर कल तक के लिए टाल दी जाएगी।
लगतार सुप्रीम कोर्ट काफी गंभीरता से तमाम दलीलों को सुन रहा है। ताकि फैसला लेने में आसानी हो और जल्द से जल्द सभी की दलीलों को देखते हुए न्यायपूर्ण फैसला लिया जा सके।