सभी खबरें

बड़वानी :- कोरोना वायरस के एहतियातन कलेक्टर ने किया केन्द्रीय जेल का निरीक्षण,

बड़वानी :-  कलेक्टर अमित तोमर ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे तथा जिले में कोरोना वायरस की नोडल अधिकारी डाॅ. लक्ष्मी माहौर के साथ केन्द्रीय जेल बड़वानी का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने बंदियों को कोरोना वायरस के प्रति सजग करने एवं एहतियात बतौर की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर जेलर श्री एसबी शरण को आवश्यक निर्देश भी दिए।

हाथ धोकर किया जेल में प्रवेश:-
 
जेल निरीक्षण के दौरान पहुंचे कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने केन्द्रीय जेल के द्वितीय द्वार पर बनाये गये सुरक्षा केन्द्र पर उपलब्ध हाथ धोने की व्यवस्था का जहाॅ अवलोकन किया । वही सभी ने उपलब्ध कराये गये साबुन से हाथ धोकर कागज के नेपकिन से अपने हाथ भी सुखाये । इस दौरान जेलर ने बताया कि द्वितीय सुरक्षा गेट से गुजर कर अंदर जाने वाले प्रत्येक संतरी, पदाधिकारी, बंदियों को इसी प्रकार हाथ धुलवाकर प्रवेश दिया जाता है। यह व्यवस्था कोरोना वायरस से बचाव के लिये एहतियात बतौर की गई है।

बंदियों से मिलने आने वाले परिजनों को भी धोना होगा हाथ:-
जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बंदियों से फोन के माध्यम से मुलाकात करने वाली व्यवस्था का भी निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने पाया कि फोन के माध्यम से बंदियों के परिजन आपस में चर्चा जरूर करते है। किन्तु बीच में लगी काॅच की खिड़की के कारण वे किसी भी प्रकार से एक दूसरे को न तो छू सकते है और न ही किसी सामग्री का आदान – प्रदान कर सकते है।
इस व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जेलर को निर्देशित किया कि फोन के माध्यम से होने वाली इस चर्चा के दौरान आने वाले लोगो का हाथ भी चर्चा के पूर्व साबुन से धुलवाया जाये । वही फोन के उपकरणो को भी नियमित रूप से शुद्धिकरण लोशन से साफ करवाये । जिससे फोन से चर्चा करने वाले लोग भी पूर्णतः सुरक्षित रह सके ।

बंदियो को मिलने वाले भोजन को चखा:-
कलेक्टर श्री तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान बंदियो के लिये बने भोजन को भी चखकर देखा एवं मौके पर उपस्थित बंदियों से भी चर्चाकर प्रतिदिन मिलने वाले भोजन से संबंधित जानकारी प्राप्त की । इस दौरान उन्होने दिये जा रहे भोजन की क्वालिटी के प्रति संतोष भी व्यक्त किया।

कपडे के बने मास्क का किया निरीक्षण :-
जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कोरोना वायरस के प्रति बंदियों को जागरूक करने हेतु जगह – जगह लगाये गए फ्लेक्स एवं बंदियों के उपयोग के लिए  संस्था में कपड़े से बनाए जा रहे धुलने योग्य माॅस्क निर्माण को भी देखा । इस दौरान उन्होने माॅस्क निर्माण में लगे बंदियो से भी चर्चाकर निर्माण संबंधित जानकारी प्राप्त की।संस्था में बन रहे बड़ी संख्या में माॅस्क के मद्देनजर कलेक्टर श्री तोमर ने स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय सहित अन्य विभागो के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे भी बंदियों द्वारा बनाये जा रहे इस माॅस्क को अपने कर्मचारियों के लिये क्रय करें । जिससे बंदियो को जहाॅ आर्थिक लाभ हो सके । वही समाज सेवा से जुड़े मैदानी अमला इन माॅस्क को लगाकर अपने पदीन दायित्वों का निवर्हन और अच्छी तरह कर सके।

बैरक एवं अन्य इकाईयो का भी किया निरीक्षण:-
कलेक्टर श्री तोमर ने अपने जेल निरीक्षण के दौरान पुरूष एवं महिला सेल का भी निरीक्षण कर बंदियो से चर्चाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वही उन्होने जेल में चल रहे हस्त कौशल केन्द्र का भी दौराकर बंदियों द्वारा बनाई जा रही कलात्मक वस्तुओं को देखकर बंदियों के कला-कौशल की सराहना की।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button