भोपाल : बीते 24 घंटे में साढ़े 8 इंच से ज्यादा बारिश, खोले गए भदभदा डैम के 3 गेट…
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में बीते 36 घंटे से बारिश का दौर जारी है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रहीं हैं। जिसके कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई हैं।
बात करे राजधानी भोपाल की तो शहर में बीते 24 घंटे के भीतर साढ़े 8 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी हैं। अभी भी तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी बना हुआ हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में (21 अगस्त की सुबह 8 बजे से 22 अगस्त की सुबह 8 बजे तक) भोपाल शहर में औसत 8.59 इंच (215.4 मिमी), भोपाल जिले में औसत 8.2 इंच (210.6 मिमी) बारिश हो चुकी हैं।
लगातार हो रहीं बारिश के कारण भोपाल में कई निचली बस्तियों में पानी भर गया हैं। थाने से लेकर मंदिर और घरों तक पानी घुसने की खबरें हैं।
वहीं, लगातार बढ़ रहे जल स्तर को देखते हुए भोपाल के भदभदा डैम के गेट भी खोले गए हैं।
PRO Bhopal द्वारा ट्वीट कर बताया गया की – भदभदा डैम के 3 गेट खोले गए… नीचे की तरफ़ बसे गाँव एवं अन्य सभी को सूचित किया जाता हैं कि डेम में लगातार बढ़ रहें जलस्तर को देखते हुए डेम के गेट खोले जा रहें कोई भी नदी के पास न जाए। अपने पशुओं को भी नदी से दूर रखें। निचले गांव में निगरानी के लिए दल तैनात।