सभी खबरें

भोपाल : डॉक्टर के आगे रोती रही महिलाएं, बेड खाली न होने की बात कहकर मरीज़ को लौटाया, जेपी अस्पताल का मामला

मध्यप्रदेश/भोपाल –  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीज़ो के आकड़ो के साथ साथ मौत का आकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इसके साथ ही अस्पतालों से भी लापरवाही की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। किसी अस्पतालों में बेड की कमी है, तो कही ऑक्सीजन की सप्लाई की दिक्कत बनी हुई हैं। हालही में भोपाल के जयप्रकाश जिला अस्पताल से एक लापरवाही का मामला सामने आया हैं। जहां मरीजों को बेड नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हैं। 

जानकारी के अनुसार वीडियो बुधवार रात 9 बजे का बताया जा रहा हैं। यहां एंबुलेंस से परिजन मरीज को अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परिजनों को अस्पताल में बेड नहीं की बात कहकर दूसरे अस्पताल ले जाने को कह दिया। वीडियो में परिजन डॉक्टर के सामने मरीज को भर्ती करने के लिए बोल रही हैं। इसमें महिलाएं रोते हुए डॉक्टर से मरीज को देखने तक की बात कर रही है। इसमें महिलाएं कहते दिख रही हैं कि आप भर्ती नहीं कर सकते तो देख तो सकते हैं। आप किस काम के डॉक्टर अगर किसी को तसल्ली भी नहीं दे सकते।

इधर, “ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज को लेकर परिजन रात को अस्पताल आए थे। उसका ऑक्सीजन लेवल कम था। अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं होने के चलते परिजनों को हमीदिया या एम्स ले जाने की सलाह दी गई।

इस से पहले हमीदिया अस्पताल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया जहां कोरोना से मौत के बाद मॉर्चुरी में रखे दो महिलाओं के शवों की अदला बदली हो गई। मुस्लिम महिला का हिंदू परिवार ने अंतिम संस्कार कर दिया, जब मुस्लिम परिवार शव लेने पहुंचा तो उन्हें इसका पता चला। उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद अस्पताल में दोनों पक्ष जमा हो गए। वहां हंगामा शुरू हो गया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button