भोपाल :-जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- राइट टू वाटर कॉन्क्लेव के दौरान जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही साथ पानी के अधिकार पर कहा- मप्र का 70 फीसदी जल भंडार खाली हो चुका है, इसे भरने की जरूरत है। कॉन्क्लेव में वाटर कंज़र्वेशन को लेकर बातें हुई। इसी बीच जलपुरुष कहलाने वाले राजेंद्र सिंह ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव पर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाते हुए राजेंद्र सिंह ने कहा- वो जो जग्गी बाबा है, फ्रॉड है, वो कहता है कि मुझे मिस्ड कॉल करो, तुम्हारी नदी जिंदा कर देंगे।
साथ ही साथ राजेंद्र सिंह ने कहा जग्गी बाबा का फ्रॉड मध्यप्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक चलता है। वह नदियों को बचाने के लिए 'नदी जोड़ो' अभियान चला रहा था, लेकिन बाद में मप्र में दिखा ही नहीं। राजेंद्र सिंह मैग्सेसे पुरस्कार होल्डर हैं। साथ ही साथ जग्गी को राजेंद्र सिंह ने कहा कि वह बहुत बड़ा फ्रॉड है उसने अपनी पत्नी की भी हत्या की है।
राजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं वर्तमान सरकार से अपेक्षा करूंगा कि जग्गी बाबा को जो पैसा दिया गया है, उसकी जांच हो और पता किया जाए कि उस पैसे का हुआ क्या।
राजेंद्र सिंह ने कहा जल कानून पूरे देश के लिए बनना चाहिए। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ की यह सबसे बड़ी पहल है।