भोपाल : एक दिन में कोरोना से हुई इतने मरीज़ों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, संभागायुक्त ने दिए ये निर्देश
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण अभी भी तेज़ी के साथ फैल रहा हैं। आए दिन राजधानी से चौका देने वाले आकड़े सामने आ रहे हैं। इसके साथ ही मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है, ये आंकड़ा भी दिनों दिन बढ़ता जा रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में बुधवार को सबसे ज़्यादा कोरोना मरीज़ो की जान गई हैं। प्रदेश के किसी भी जिले में एक ही दिन में कोरोना से इतनी अधिक मौत नहीं हुई हैं। खबरों के मुताबिक भोपाल में बुधवार रात तक 11 संक्रमित मरीजों की मौत हुई हैं।
बता दें कि इंदौर में ही अधिकतम एक दिन में 8 मौत हुई है लेकिन सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए भोपाल में पहली बार एक ही दिन में इतनी अधिक मौत हुई हैं।
किस अस्पताल में कितनी मौत
- हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में छह कोरोना संक्रमितों की मौत।
- दो मरीजों की चिरायु में मौत।
- दो मरीज़ो की एम्स अस्पताल में मौत।
- जबकि कोरोना से एक मौत बंसल अस्पताल में भी हुई हैं।
मालूम हो कि शहर में अब तक कोरोना से 208 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई हैं।
इधर, एक साथ हुई 11 मौतों के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ हैं। वहीं, संभागायुक्त ने मृत मरीजों का डेथ ऑडिट कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि इनकी मौत की असली वजह सामने आ सके।