सभी खबरें

ढीमरखेड़ा :- राम जन्मभूमि शिलान्यास पर क्षेत्र धर्मनगरी में मनाई गई दीपावली

ढीमरखेड़ा :- राम जन्मभूमि शिलान्यास पर क्षेत्र धर्मनगरी में मनाई गई दीपावली

ढीमरखेड़ा/ राजेंद्र कुमार चौरसिया:–  तहसील धर्म नगरी के रूप में विख्यात सिलौंड़ी एवं पान उमरिया में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के पावन अवसर पर विभिन्न देवस्थलों में पूजन अर्चन एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर श्री राम का पूजन किया एवं विश्व मंगल की कामना की। अति प्राचीन श्रीरामबाग मंदिर में दोपहर में रामायण पाठ प्रारंभ हुआ,मेन मार्केट बजरंग कुटी में दीपदान कार्यक्रम एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ,श्री राम मंदिर में खीर वितरण,बाला जी दरबार में दीपदान,शिवचौक झंडा चौक हनुमान जी मंदिर पचपेड़ी कुटी में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए और उपस्थित श्रद्धालुओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए शीघ्र अति शीघ्र रामलला विराजमान हों,ऐसी ईश्वर से कामना की।


इस अवसर पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह था और जमकर आतिशबाजी की।
इस अवसर पर समाजसेवी  रजनीकांत जी राय शंकरलाल राय, केशव प्रसाद राय , राम किशोर राय, राजा चौरसिया विजय दुबे जयप्रकाश चौरसिया गोविंद प्रताप सिंह ठाकुर प्रेम लाल यादव प्रशांत राय प्रांजल राय
बजरंग कुटी में दीपू राय,डॉ राहुल राय नीरज राय,मानस राय,आयुष राय,आदि जन उपस्थित रहे इस अवसर पर कोरोना काल के चलते भी विशेष सावधानी रखी.. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button