भोपाल : अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

भोपाल : अपनी मांगो को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
भोपाल/राजकमल पांडे| बीते सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने राजधानी भोपाल सहित जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. राजधानी में नेहरू नगर निगम कलियासोत मैदान पर प्रदर्शन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुनील यादव ने बताया कि प्रदेशभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नवनिर्मित भूमि, भवन की पूजा, कलश स्थापना की गई साथ ही प्रदेश सरकार और उच्च अधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. आपको बता दें कि स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को कई बार राजधानी भोपाल में प्रदर्शन कर चुके हैं. जिस पर प्रदेश सरकार उक्त मामले में कोई प्रतिक्रिया ने देते हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को दरदर की ठोकर खाने को छोड़ दिया है.