Bhopal : अपने किये वादे को 24 घंटे में ही भूले दिग्गी राजा, जानिए क्या था वादा
भोपाल : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह अपना किया हुआ वादा महज़ 24 घंटे के भीतर ही भूल गए। दरअसल दिग्विजय ने एक विज्ञप्ति जारी कर एलान किया था कि वो किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर नहीं बैठेंगे। लेकिन इसके 24 घंटे के भीतर ही वो अपने इस एलान को भूल गए। बता दे कि कांग्रेस नेता दिग्विजय भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित अहिरवार समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे। इस दौरान वो वो 3 घंटों तक मंच पर बैठे रहें।
RSS पर दिग्विजय का बड़ा हमला
दिग्विजय सिंह ने आरएसएस (RSS) पर फिर से बड़ा हमला बोला हैं। उन्होंने कहा मैं RSS का इसलिए विरोध करता हूं, क्योंकि उसकी विचारधारा देश हित में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस सिर्फ हिंदु राष्ट्र के एजेंडे पर चलता हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अहिरवार समाज की मांगों पर सीएम से चर्चा हुई हैं। आउट सोर्स में एसटी-एसएसी को मौका देने पर विचार हो रहा हैं।
दिग्विजय ने की आरक्षण की वकालत
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने अपने संबोधन में आरक्षण की वकालत की। उन्होंने कहा आरक्षण अवसर है, ये बुनियादी सोच है। आरक्षण नहीं होता, तो क्या के. आर. नारायण राष्ट्रपति के पद तक पहुंचते।