Bhopal:- आज सीएम शिवराज "फेसबुक लाइव" के माध्यम से प्रदेश की जनता से करेंगे चर्चा, जानिए किस समय आएंगे लाइव
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)ने अभी कुछ वक्त पूर्व ही ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि वह शाम 6:00 बजे आज फेसबुक लाइव(Facebook Live) के माध्यम से मध्यप्रदेश की जनता से जुड़ेंगे और विशेष चर्चाएं करेंगे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फेसबुक लाइव पर सभी के सुझाव सभी के विचार का स्वागत कर किया है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे अभी पूर्ण रूप से ऐसा नहीं लग रहा है कि 3 तारीख को मध्य प्रदेश में लॉक डाउन खोलने की स्थिति है.
क्योंकि लगातार राजधानी भोपाल, इंदौर, खरगोन और उज्जैन में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि कल चिरायु अस्पताल(Chirayu Hospital) से काफी मरीजों को रिकवर कर डिस्चार्ज किया गया है. पर फिर भी आंकड़ा अभी बढ़ता ही जा रहा है.
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में 3 मई के बाद भी लॉक डाउन शायद पूर्ण रूप से ना खोला जा सके.