Big Breaking | MPPSC मामले में जांच के आदेश , भील जनजाति के बारे में क्या कुछ कहा सीएम ने , पढ़े पूरी खबर
Bhopal News :- मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा भील जनजाति के ऊपर पूछे गए प्रश्न के ऊपर दिन भर के हंगामे के बाद एक बड़ा सियासी हलचल देखने को मिला है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर खेद व्यक्त किया है| उन्होंने इस मुद्दे पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
क्या कुछ कहा कमलनाथ ने
एक के बाद एक लगातार तीन ट्वीट्स में कमलनाथ ने भील जनजाति के लिए अपने सम्मान को दर्शाते हुए लिखा कि “मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 जनवरी 2020 को आयोजित मध्यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2019 के प्रारंभिक परीक्षा में भील जनजाति के संबंध में पूछे गए प्रश्नों को लेकर मुझे काफ़ी शिकायतें प्राप्त हुई है।इसकी जाँच के आदेश दे दिये गये है। इस निंदनीय कार्य के लिए निश्चित तौर पर दोषियों को दंड मिलना चाहिए , उन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ताकि इस तरह की पुनरावृति भविष्य में दोबारा ना हो। मैंने जीवन भर आदिवासी समुदाय , भील जनजाति व इस समुदाय की सभी जनजातियो का बेहद सम्मान किया है , आदर किया है।मैंने इस वर्ग के उत्थान व हित के लिए जीवन पर्यन्त कई कार्य किये हैं।मेरा इस वर्ग से शुरू से जुड़ाव रहा है।मेरी सरकार भी इस वर्ग के उत्थान व भलाई के लिए वचनबद्ध होकर निरंतर कार्य कर रही है।
अब देखने योग्य बात यह है कि इस मामले में किस – किस पर गाज गिरेगी।
इस निंदनीय कार्य के लिए निश्चित तौर पर दोषियों को दंड मिलना चाहिए , उन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ताकि इस तरह की पुनरावृति भविष्य में दोबारा ना हो। — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 13, 2020 “>http:// इस निंदनीय कार्य के लिए निश्चित तौर पर दोषियों को दंड मिलना चाहिए , उन पर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए ताकि इस तरह की पुनरावृति भविष्य में दोबारा ना हो। — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 13, 2020
मैंने जीवन भर आदिवासी समुदाय , भील जनजाति व इस समुदाय की सभी जनजातियो का बेहद सम्मान किया है , आदर किया है।
2/3
मैंने जीवन भर आदिवासी समुदाय , भील जनजाति व इस समुदाय की सभी जनजातियो का बेहद सम्मान किया है , आदर किया है।
2/3