सभी खबरें

अब "शिव-ज्योति" संभालेंगे कमान, ये है पार्टी का "मास्टर प्लान"  

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां तेज़ 
  • प्रदेश के दिग्गज नेता करेंगे यूपी में चुनाव प्रचार
  • नेताओं को अभी से दे दिया गया यूपी का टारगेट

भोपाल : अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, जिसको लेकर भाजपा ने अभी से इसकी तैयारियां तेज़ कर दी है। खास बात ये है कि एक बार फिर पार्टी मध्यप्रदेश के दिग्गज नेताओं के चेहरे का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में करेगी और इसके लिए नेताओं को अभी से टारगेट भी दे दिया गया है। 

दरअसल, यूपी विधानसभा की ऐसी सीटें जो मध्य प्रदेश की सीमा से लगी हुई हैं, वहां असर रखने वाले प्रदेश के नेताओं की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में प्रचार करने के लिए प्रदेश से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती , केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल और वीरेंद्र कुमार जैसे नेता जाएंगे। 

पार्टी की कोशिश है कि झांसी-आगरा बेल्ट की कई सीटों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चेहरे का इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रचार के तौर तरीकों का भी पार्टी यूपी चुनाव में इस्तेमाल करेगी। जबकि जातिगत समीकरणों को साधने के लिए केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के चेहरे का भी इस्तेमाल होगा। 

वहीं, इस मामले में शिवराज सरकार के मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि पार्टी ने यूपी के चुनाव में पहले भी मध्य प्रदेश के नेताओं को जिम्मेदारी दी थी। अब फिर जहां पार्टी ड्यूटी लगाई जाएगी, वहां पार्टी को मजबूत किया जाएगा। यूपी के चुनाव में प्रदेश के नेता असरदार साबित होंगे और भाजपा मजबूत होगी। बता दें यूपी में 2017 के चुनाव में भी प्रदेश के नेताओं ने प्रभावी भूमिका निभाई थी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कानपुर के अलावा बुंदेलखंड की कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया था। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button