Corona का कहर : मप्र में फिर लौटा "Lock Down", इस ज़िले का मामला
मध्यप्रदेश/धार – मध्यप्रदेश में अभी भी कोरोना ने अपना कहर बरपा रखा हैं। प्रदेश के कई जिले ऐसे है जहां कोरोना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने लॉक डाउन का सहारा लिया। बावजूद इसके कोई हल नहीं निकला। हालांकि, अब लॉक डाउन हटा दिया गया है, जबकि कई जिलों में अभी रविवार को लॉक डाउन रहता हैं।
लेकिन इसी बीच धार जिले के राजगढ़ में 8 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन (voluntary-lockdown) का फैसला लिया हैं। व्यापारियों एवं आम नागरिकों की सहमति से स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया गया है जो प्रदेश के लिए पहला मामला होगा।
वहीं, जनप्रतिनिधि और चिकित्सकों के स्वैच्छिक लॉकडाउन के आह्वान के बाद सोमवार को राजगढ़ पूरी तरह से बंद रहा। बता दे कि यहां लोग खुद जागरूक हैं और स्वैच्छिक लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए इसका समर्थन भी कर रहे हैं।