MP/अंजड – अवैध कार्यों में लिप्त सटोरिए को पुलिस ने भेजा गया जेल

अंजड अवैध कार्यों में लिप्त सटोरिए को भेजा गया जेल
अंजड़ से हेमंत नागझीरिया की रिपोर्ट
पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शहर में चल रहे अवैध कार्य पर निगरानी की जा रही है साथ ही इस तरह के कार्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई हो रही है। इसी के तहत अभी हाल ही में पुलिस ने एक सटोरिए को जेल भेजा है।
अंजड थाना अंतर्गत शहर में अवैध गतिविधियों में शामिल कुख्यात सटोरिए को एसडीएम न्यायालय ने वारंट जारी कर धारा 122 के तहत जेल भेज दिया। सटोरिए रमेश पिता छगनलाल बंसल उम्र 60 वर्ष निवासी बस स्टैंड अंजड़ को 4 क सट्टा एक्ट में धारा 110 के तहत बॉन्ड ओवर के बावजूद लगातार अवैध गतिविधियों में पाया गया। जिसके चलते अनुविभागीय अधिकारी राजपुर द्वारा वारंट जारी कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई जिस पर अंजड थाना पुलिस ने आदेश के तहत सटोरिए रमेश छगनलाल बंसल को केंद्रीय जेल भेज दिया।