सभी खबरें

भय्यू महाराज आत्महत्या केस: कोर्ट ने आज दो गवाहों को बयान के लिए किया तलब

  • भय्यू महाराज ने 2018 में की थी आत्महत्या
  • लॉक डाउन के कारण नहीं हो रही थी सुनवाई

इंदौर/अंजली कुशवाह: इंदौर के भय्यू महाराज आत्महत्या केस के मामले में आज कोर्ट में में सुनवाई की जायेगी. इस केस को लेकर आज कोर्ट में दो गवाहों का बयान लिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इनमें सीएसपी अगम जैन और सीएसपी पल्लवी शुक्ला शामिल हैं. इस प्रकरण की सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी. शुक्रवार की सुनवाई में भी कोर्ट ने दो गवाहों को बयान देने के लिए बुलाया है.

जानकारी के मुताबिक इस प्रकरण में अब तक करीब तीन दर्जन गवाहों के बयान हो चुके हैं. इनमें से छह गवाह पक्षद्रोही घोषित किए जा चुके हैं. पक्षद्रोही गवाहों में महाराज की बेटी कुहू भी शामिल है. सुप्रीम कोर्ट से मिले दिशा निर्देश के बाद प्रकरण की सुनवाई में तेजी आई है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रकरण के निराकरण के लिए दी गई समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

क्या हैं पूरा मामला

बता दें कि भय्यू महाराज ने 12 जून 2018 को कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने घटना के करीब छह महीने बाद महाराज के ही सेवादार रहे तीन लोग विनायक, शरद और पलक को महाराज को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद फ़िलहाल तीनों आरोपी जेल में हैं.

दो पुलिस अधिकारियों के भी बयान

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में जहां गुरुवार को दो पुलिस अधिकारियों के बयान होना हैं, वहीं शुक्रवार को न्यायालय ने हस्ताक्षर विशेषज्ञ को बयान के लिए बुलाया गया है. इसके अलावा एक पुलिसकर्मी को भी तलब किया गया है.

बता दें कि महामारी के लॉक डाउन की वजह से भय्यू महाराज आत्महत्या केस पर सुनवाई काफी समय से अटकी हुई थी. अब आगे ये देखना होगा कि भय्यू महाराज आत्महत्या केस में सुनवाई के बाद क्या परिणाम निकलेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button