रतलाम की लड़कियों के सपने होंगे साकार,कमलनाथ ने ली जिम्मेवारी
रतलाम की लड़कियों के सपने होंगे साकार,कमलनाथ ने ली जिम्मेवारी
रतलाम जिले की लड़कियों के सपने पूरे करने की तैयारी ज़ोरो से चल रही है. जी हाँ हम आपको बता दे कमलनाथ सरकार ने जिले की बेटियों को प्रशासनिक अधिकारी बनाने का जिम्मा उठाया है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के प्रशासन ने यह पहल की है. जहां आर्थिक रूप से कमजोर 100 बालिकाओं को निशुल्क पुलिस भर्ती की ट्रेनिंग दी जाएगी. ये वे 100 बालिकाएं है जिनमें प्रशासनिक अधिकारी बनने की क्षमता तो है लेकिन उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए खर्च उठाने की क्षमता नहीं है अर्थात जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है. जहां बालिकाओं को लिखित परीक्षाओं की तैयारी तो कराई ही जाएगी, साथ ही हर सुबह उनको मैदान में शारीरिक ट्रेनिंग भी जाएगी.
इसी को देखते हुए रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा है कि सीएम कमलनाथ के निर्देश पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की यह पहल है. उनका यह भी कहना है कि पुलिस विभाग में 35 फ़ीसदी आरक्षण होने के बावजूद सिर्फ 10 से 15 फ़ीसदी महिलाएं ही नौकरी में है. ऐसे में बालिकाओं को तैयारी कराकर उन्हें अच्छी नौकरी दी जा सकती है और जो लडकियां अपने लक्ष्य को पाने में असमर्थ है उन्हें हक दिलाया जा सकता है.