हो जाइये सतर्क! लौट रहा है "Lockdown"… इस राज्य में 21 सितंबर तक बढ़ाई गई पाबंदी, आदेश जारी
- देशभर में कोरोना के मामलों में देखा जा रहा है उछाल
- केंद्र के साथ साथ राज्य सरकारें अलर्ट मोड़ पर
- कई राज्यों में बढ़ाई जा रही है पाबंदियां
- उत्तराखंड सरकार ने राज्य भर में कोरोना प्रतिबंधों को 14 सितंबर तक बढ़ाया
उत्तराखंड : देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों ने केंद्र के साथ साथ राज्य सरकारों की चिंता को भी बढ़ा दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों की रोक थाम के लिए सरकार लॉकडाउन का सहारा ले रहीं है। इसी बीच खबर उत्तराखंड से सामने आई है जहां प्रतिबंध (restriction) लगाने के आदेश जारी किए हैं। वहीं राज्य सरकार ने प्रतिबंध को 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने राज्य भर में कोरोना प्रतिबंधों को 14 सितंबर तक बढ़ा दिया था, लेकिन इसके बाद फिर नए दिशानिर्देश आए हैं।
नए दिशानिर्देश के मुताबिक जो लोग शादी में शामिल होंगे, यदि उन्हें टीकाकरण सर्टिफिकेट जमा किया है तो उन्हें कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने की आवश्यकता नहीं है। आदेश में कहा गया है जिला मजिस्ट्रेट कोरोना परिस्थितियों का आकलन करने के बाद गांवों में छूट देने के संबंध में आदेश जारी कर सकते हैं।
पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तराखंड आने वाले हवाई/बस/ट्रेन यात्रियों को पूरी तरह से छूट दी है, कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट दिखाने वाले को इसका फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के लिए नए दिशानिर्देश जारी करते हुए विवाह समारोह स्थल या हॉल की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होने की अनुमति दी है। इसके लिए भी जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
बता दे कि देशभर में फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में 25,404 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा संक्रमण से 339 मरीजों की मौत हो गई है।