साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान
खेल डेस्क : आगामी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए रविवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आपको बता दें कि इस श्रंखला में भारत दक्षिण अफ्रीका से तीन एकदिवसीय मुकाबले खेलेगा। टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया गया है, जो 8 महीनों के लंबे गैप के बाद टीम इंडिया में वापसी करेंगे। साथ ही बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन और मध्यम तेज गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं चटिल बल्लेबाज रोहित शर्मा को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया है। सलामी युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को एक और मौका दिया गया है। बता दें कि
हाल ही मैं संपन्न हुए न्यूजीलैंड दौरे मैं भारतीय टीम के किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। नतीजन भारतीय टीम एकदिवसीय श्रंखला तो हारी साथ ही टेस्ट श्रंखला से भी हाथ गंवाना पड़ा। आगामी श्रंखला में भारत अपना पहला मैच धर्मशाला में खेलेगा जबकि टूर्नामेंट का दूसरा मैच लखनऊ में और आखिरी मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है : विराट कोहली कप्तान, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, श्रेयश अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव और शुभ्मन गिल।