बड़वानी : आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं को दिया गया पोषण ग्रह वाटिका स्थापना का प्रषिक्षण
आंगनवाड़ी कार्यक्रर्ताओं को दिया गया पोषण ग्रह वाटिका स्थापना का प्रषिक्षण
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताटों को पोषण गृह वाटिका निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने भाग लिया ।
इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को वैज्ञानिक डाॅ. एस.पी. त्रिपाठी ने गृह वाटिका की स्थापना से संबंधित जानकारी, डाॅ. डीके जैन ने फल एवं सब्जियों में प्रबंधन की तकनीकी तथा पूसा सस्थांन नई दिल्ली से विकसित विभिन्न सब्जियों की रंगीन किस्मों एवं उनके पोषण के महत्व के विषय में बताया। इस अवसर पर केन्द्र के कार्यक्रम सहायक शस्य विज्ञान डाॅ. डीके तिवारी द्वारा फसलों से प्राप्त पोषक तत्वों से संबधित जानकारी प्रषिक्षणार्थियों को दी गई।
जबकि केन्द्र के प्रमुख डाॅ. बड़ोदिया द्वारा बताया गया कि कुपोषण दूर करने में पोषण गृह वाटिका का महत्वपूर्ण योगदान होता है इसलिये प्रत्येक आंगनवाड़ी पर एक छोटी सी पोषण ग्रह वाटिका स्थापित की जाना आवष्यक है ।
इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में महिला एवं बालविकास परियोजना अधिकारी कविता चैहान तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी श्री रविन्द्र सिकरवार, यू.एस.अवास्या एवं रंजीत बारा का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस प्रषिक्षण में 30 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।