सभी खबरें

बड़वानी : प्रधानमंत्री सड़क योजना ,5 किलोमीटर की सड़क ने बदल दी 2 हजार ग्रामीणों की तकदीर

खुशियों की दास्ता:- 
प्रधानमंत्री सड़क योजना ,5 किलोमीटर की सड़क ने बदल दी 2 हजार ग्रामीणों की तकदीर
जहां पहले गधे से सामान ले जाना मजबूरी था वहां अब चल रहे हैं चार पहिया वाहन
बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट : – 
 प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हमारे ग्राम तक बनी 5 किलोमीटर लंबी सड़क ने हमारे क्षेत्र की तस्वीर और हम लोगों की तकदीर बदल दी है। पहले हम सामान ले जाने के लिए पैदल चलते हुए गधों का उपयोग करते थे, अब चार पहिया वाहन से समान हमारे घरों तक पहुंच रहा है। वहीं जननी सुरक्षा योजना का वाहन भी अब, फोन पर घर तक आ जाता है। पहले रोगी एवं गर्भवती महिलाओं को खटिया या कपड़े की झोली में लेटा कर ले जाना पड़ता था। 
       जिले के सबसे दुर्गम क्षेत्र पाटी के ग्राम कण्ड्राफाटा से जाई तक बने 5.1 किलोमीटर लंबे मार्ग से खुश ग्राम के पटेल  शांतिलाल निगवाल एवम उनकी बहू सरपंच  लिखाबाई दरबार, ग्राम में हुये इस परिवर्तन एवं कार्य के लिए प्रधानमंत्री तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताते हैं कि ग्राम तक पहुंची यह सड़क उनके एवं उनके बच्चों के लिए भाग्य विधाता सिद्ध होगी। अब उनके बच्चे भी ग्राम में स्थित मिडिल स्कूल से पढ़ाई के पश्चात सहजता से विकासखंड मुख्यालय पाटी पहुंचकर आगे की पढ़ाई करते हुए डॉक्टर – इंजीनियर – प्रशासनिक अधिकारी बनकर, उनका एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।                   

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button